साड़ी या कुर्ता पहनना था: मौसमी चटर्जी ने की पैंट पहनने पर महिला ऐंकर की आलोचना
बीजेपी नेता और ऐक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने सूरत में हुए एक कार्यक्रम में पैंट पहनी हुई महिला ऐंकर से कहा है, "ये कपड़े सही नहीं हैं। आपको या तो साड़ी या ड्रेस (चूड़ीदार-कुर्ता) पहनकर आना चाहिए।" वहीं, मौसमी ने कहा कि भारतीय नारी होने के नाते उन्हें हक है कि वह यूथ को बताएं कि किस जगह पर क्या पहनें।