सान्या की 'छुरियां' का नाम बदलकर हुआ 'पटाखा', रिलीज़ डेट की घोषणा

'दंगल' फेम सान्या मल्होत्रा ने आगामी फिल्म 'पटाखा' में अपना व टीवी ऐक्ट्रेस राधिका मदान का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया है कि यह 28 सितंबर को रिलीज़ होगी। इसमें सुनील ग्रोवर मुख्य किरदार में होंगे जबकि राधिका इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम पहले 'छुरियां' रखा गया था।

Load More