सारा के डेब्यू के लिए मेरी और अमृता की एक ही राय है: सैफ

अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर उनकी व उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की राय एक ही है। सैफ ने सारा के डेब्यू को लेकर उनकी अमृता से हुई अनबन की खबरों को गलत बताया है। सैफ ने कहा, ''हम विस्तार से चीज़ों पर चर्चा कर रहे हैं।''

Load More