साल 1950 में लीक हो गया था देश का बजट

साल 1950 में बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था, जिसके बाद इसकी छपाई का स्थान बदलकर मिंटो रोड स्थित एक सरकारी प्रेस कर दिया गया था। 26 नवंबर 1947 को पहले बजट से 1950 तक बजट की छपाई राष्ट्रपति भवन में होती थी। हालांकि, 1980 से बजट नॉर्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) के बेसमेंट में छपना शुरू हुआ।

Load More