सिंगर नीति मोहन के पिता अस्पताल में भर्ती, शादी का रिसेप्शन टाला
'स्पॉटबॉय' के मुताबिक, 15 फरवरी को हैदराबाद में ऐक्टर निहार पांड्या से शादी करने वाली सिंगर नीति मोहन के पिता को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कारण उन्होंने मुंबई में रिसेप्शन टाल दिया है। नीति की बहन मुक्ति ने बताया कि उनके पिता ज़्यादा शारीरिक तनाव नहीं ले सकते और वह शादी में शामिल नहीं हो सके थे।