सिंगापुर को अपना ठिकाना बना रहे हैं फ्लिपकार्ट को-फाउंडर बिन्नी: खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल निवेशकों, वित्तीय बाज़ारों और टेक्नोलॉजीज़ व उद्यमशीलता बाज़ार का लाभ उठाने के लिए सिंगापुर को अपना ठिकाना बना रहे हैं। दरअसल, सिंगापुर का कॉर्पोरेट कानून (कम टैक्स दर) स्टार्टअप के लिए अनुकूल है। बतौर रिपोर्टस, बंसल अधिकांश समय सिंगापुर में बिताते हैं और नियमित तौर पर भारत भी आते रहते हैं।