सिंगापुर दुनिया का सबसे साइबर सुरक्षित देश, भारत 23वें स्थान पर

संयुक्त राष्ट्र की दूरसंचार एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन (आईटीयू) द्वारा जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2017 में भारत 165 देशों में 23वें स्थान पर है। यह सूचकांक दुनिया के देशों की साइबर सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दूसरे वैश्विक सूचकांक में भारत का स्कोर 0.683 रहा जबकि, 0.925 के स्कोर के साथ सिंगापुर पहले स्थान पर है।

Load More