सिंगापुर में 8,000 किलो हाथी दांत नष्ट किए गए

वन्यजीव उत्पादों की तस्करी से रोकने के प्रयास के तहत सिंगापुर सरकार ने सोमवार को करीब ₹87.3 करोड़ मूल्य के 8,000 किलोग्राम हाथी दांत नष्ट कर दिए। सरकार ने बताया कि सिंगापुर में पहली बार, ज़ब्त हाथी दांत को नष्ट किया गया है। इससे पहले ज़ब्त हाथी दांत मूल देश को लौटा या दान कर दिए जाते थे।

Load More