सिक्योरिटी बग ढूंढने वाले को इनाम के तौर पर Model 3 कार देगी टेस्ला

टेस्ला ने आगामी साइबर सिक्योरिटी प्रतियोगिता 'Pwn2Own' के दौरान उसकी Model 3 कार के सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी बग का पता लगाने वाले शोधकर्ताओं को इनाम के तौर पर नई Model 3 कार देने की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में पहली बार वाहनों की श्रेणी शामिल की गई है। वहीं, टेस्ला ने 2014 में 'बग बाउंटी' प्रोग्राम शुरू किया था।

Load More