'सीआईए' के सिर्फ 1% गुप्त दस्तावेज़ ही किए हैं जारी: विकिलीक्स
व्हिसलब्लोअर वेबसाइट विकिलीक्स ने दावा किया है कि 'Vault7' सीरीज़ के तहत उसने अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'सीआईए' के सिर्फ 1% गुप्त दस्तावेज़ ही जारी किए हैं। हालांकि, विकिलीक्स ने यह नहीं बताया कि बाकी दस्तावेज़ कब जारी किए जाएंगे। जारी दस्तावेज़ों के अनुसार, सीआईए खुद फिंगरप्रिंट हैक कर उसका आरोप रूस सहित अन्य देशों पर डाल देती है।