सीईओ एलन मस्क ने की पुष्टि, टेस्ला कार में होगा 'डॉग मोड'

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया है कि कार में बंद पालतू जानवरों की सुरक्षा के बारे में राहगीरों को बताने के लिए Model 3 कारों में 'डॉग मोड' होगा। इसके तहत कार के सेंट्रल डिस्प्ले पर मेसेज दिखेगा, "मैं ठीक हूं, मेरे मालिक अभी आ रहे हैं।" यह फीचर एसी और म्यूज़िक ऑन करने में भी सक्षम होगा।

Load More