सीक्रेट सुपरस्टार के गाने 'सेक्सी बलिए' में डांस करते दिखे आमिर

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का तीसरा गाना 'सेक्सी बलिए' जारी हुआ है, जिसमें आमिर खान डांस करते नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, ''पसंद आया तो लाइक करो.. पसंद नहीं आया तो टेस्ट बदलो.. शक्ति कुमार।'' मीका सिंह द्वारा गाए इस गाने को संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Load More