'सीजेआई की 40,000 जजों की मांग आंकड़ों पर आधारित नहीं'

केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि देश में जजों की कमी को लेकर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) टी.एस. ठाकुर की मांग किसी वैज्ञानिक शोध या आंकड़े पर आधारित नहीं थी। इससे पहले जस्टिस ठाकुर ने कहा था कि देश में न्यायपालिका को लंबित पड़े करोड़ों केसों को निपटाने के लिए 40,000 जजों की ज़रूरत है।

Load More