सुब्रत रॉय ने किया 15 जुलाई तक ₹2,052 करोड़ जमा करने का वादा

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने 15 जुलाई तक ₹2,052 करोड़ जमा करने का आश्वासन दिया है। रॉय ने दो चेक दिए जिनमें से ₹1500 करोड़ का चेक 15 जून और ₹552 करोड़ का चेक 15 जुलाई का है। कोर्ट ने कहा कि चेक बाउंस हुए तो रॉय को जेल भेजा जाएगा।

Load More