सुरेंद्र शर्मा को पड़ा दिल का दौरा, आईसीयू में भर्ती
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के आईसीयू में भर्ती कराया गया। सुरेंद्र शर्मा हिंदी संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लखनऊ आए थे, इस दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा। फिलहाल उन्हें 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है।