'सुल्तान' का पहला गाना 'बेबी को बेस पसंद है' रिलीज़
सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' का पहला गाना 'बेबी को बेस पसंद है' रिलीज़ हो गया है। इसमें सलमान और अनुष्का किसी शादी समारोह में डांस करते नज़र आ रहे हैं। इस गाने को विशाल ददलानी, बादशाह और शलमली खोलगड़े ने गाया है। अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी।