सेंसर बोर्ड से लड़ते-लड़ते थक गया हूं: विक्रम भट्ट
निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि वह योद्धा नहीं, एक असहाय फिल्ममेकर हैं और सेंसर बोर्ड से लड़ते-लड़ते थक गए हैं। दरअसल बोर्ड ने भट्ट की फिल्म ‘राज़ रीबूट’ के प्रोमो को ‘यू/ए’ (सिनेमाघरों के लिए) और ‘ए’ (टीवी के लिए) सर्टिफिकेट दिया है। भट्ट ने कहा, ''मुझे टीवी के लिए सेंसर के सर्टिफिकेट की ज़रूरत क्यों होनी चाहिए?''