सेंसेक्स 456 अंक और निफ्टी 149 अंक चढ़कर बंद, टीसीएस 5% चढ़ा

कमज़ोर रुपए के कारण आईटी कंपनियों के शेयरों में आई तेज़ी और एशियाई बाज़ारों में बढ़त के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 456.17 अंक चढ़कर 26,316.34 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 148.80 अंक बढ़कर 8,114.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेज़ी टीसीएस (5.23%), इन्फोसिस (4.78%) और सन फार्मा (4.18%) में रही।

Load More