सेफ्टी वॉल्व थ्योरी के तहत बनी थी इंडियन नैशनल कांग्रेस: लाजपत राय

1916 में यंग इंडिया में प्रकाशित हुए लेख में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने कहा था कि 1885 में रिटायर्ड अंग्रेज़ अफसर ए.ओ. ह्यूम के नेतृत्व में इंडियन नैशनल कांग्रेस की स्थापना 'सेफ्टी वॉल्व थ्योरी' के तहत की गई थी। इसके अनुसार, कांग्रेस की स्थापना भारत में बढ़ रहे राजनीतिक असंतोष को संतुलित करने के लिए की गई थी।

Load More