सोनी और कलर्स के TV सीरियल्स के लिए गीत लिख रही हैं कटिहार की ज्योति झा

कटिहार के कदवा प्रखंड में जन्मी ज्योति झा आज हिंदी सीरियल्स में बतौर सह-गीतकार ज़िले का नाम रोशन कर रही हैं। वह सोनी टीवी के सीरियल 'विघ्नहर्ता गणेश', कलर्स के सीरियल 'केसरी नंदन' और दक्षिण भारत में 'जय हनुमान' के लिए गीत लिख चुकी हैं। कटिहार के नवोदय विद्यालय से पढ़ीं ज्योति ने मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है।

Load More