स्टार्टअप ने दिया सब्ज़ियों से बने ड्रोन का प्रस्ताव

यूनाइटेड किंगडम के स्टार्टअप विंडहॉर्स एयरोस्पेस ने ज़रूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कंप्रेस्ड वेजिटेबल से ड्रोन बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसका लैंडिंग गियर सलामी (खाद्य-पदार्थ) से बना होगा। इसके फाउंडर नाइजल गिफॉर्ड का दावा है कि पूरी तरह लोड होने पर इस एडिबल (खाने-योग्य) ड्रोन की क्षमता 100 लोगों को खाना खिलाने की है।

Load More