स्टीव जॉब्स ने 10 साल पहले आज के दिन ही पेश किया था पहला आईफोन
अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 10 साल पहले 9 जनवरी 2007 को पहला आईफोन पेश किया था। आईफोन को क्रांतिकारी और जादुई प्रोडक्ट बताते हुए उन्होंने दावा किया था कि आईफोन अन्य फोन से फीचर्स के मामले में 5 साल आगे है। एप्पल ने अभी तक 15 आईफोन पेश किए हैं, जिनमें से आईफोन7 लेटेस्ट है।