स्टीव जॉब्स ने कंपनी का नाम क्यों रखा था एप्पल?

1980 के एक पुराने वीडियो में एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स बता रहे हैं कि उन्होंने कंपनी का नाम 'Apple Computers' इसलिए रखा ताकि फोनबुक में यह 'Atari' से ऊपर दिखे। दरअसल, जॉब्स 'Atari' कंपनी में काम करते थे। 'Apple' नाम रखने से पहले उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर नाम सुझाने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया था।

Load More