स्नैप के चश्मे प्रमोट करने में असफल रहने के कारण मॉडल पर $90000 का केस
अमेरिकी मॉडल लुका सबात द्वारा स्नैप स्पेक्टेकल्स (चश्मे) प्रमोट करने में असफल रहने को लेकर कंपनी 'पीआर कंसल्टिंग' ने उन पर $90,000 का मुकदमा किया है। बतौर कंपनी, सबात को कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर दिन चश्मे से संबंधित 3 स्टोरी और 1 फोटो अपलोड करनी थी जबकि वह एक स्टोरी और एक फोटो पोस्ट करते थे।