स्पेसX रॉकेट ने पृथ्वी के आयनमंडल में बनाया था 900 किमी चौड़ा सुराख

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरोस्पेस स्टार्टअप स्पेसX के अगस्त 2017 में लॉन्च किए गए Falcon 9 रॉकेट ने पृथ्वी के आयनमंडल (आयनोस्फेयर) में 900 किलोमीटर चौड़ा सुराख बना दिया था जो तीन घंटे की अवधि तक रहा था। बतौर रिपोर्ट, रॉकेट के तकरीबन वर्टिकल ट्रजेक्टरी के कारण उत्पन्न हुईं सर्कुलर शॉक अकूस्टिक वेव्स (SAWs) के चलते यह परिघटना हुई थी।

Load More