स्वर्ण मौद्रीकरण योजना: सरकार को मिला 900 किलो सोना
शनिवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि सरकार को स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत अब तक 900 किलो सोना मिला है। गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को पेश स्वर्ण मौद्रीकरण योजना के तहत जमाकर्ताओं को सालाना 2.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा जो बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज से कम है।