हंगरी: अवैध प्रवासियों की मदद करने पर होगी एक वर्ष की सज़ा

हंगरी की संसद ने 'स्टॉप सोरोस' कानून को मंज़ूरी दे दी है जिसमें अवैध प्रवासियों को शरण मुहैया कराने वाले शख्स या समूह के लिए एक वर्ष जेल का प्रावधान है। दरअसल, कानून का नाम जॉर्ज सोरोस नाम के एक अरबपति परोपकारी पर रखा गया है जिन पर यूरोप में मुसलमानों के आव्रजन को बढ़ावा देने का आरोप लगता है।

Load More