हकीकत में वह बहुत सुंदर हैं: सारा से डेट करने के सवाल पर कार्तिक आर्यन

एक टॉक शो में ऐक्ट्रेस सारा अली खान के इस बयान पर कि वह ऐक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, कार्तिक ने कहा है, "समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं लेकिन मुझे लगता है कि वह हकीकत में सुंदर हैं।" पत्रकारों ने जब अपना सवाल दोहराया तो कार्तिक ने कहा, "..हां...मतलब उनके साथ कॉफी पीना चाहूंगा।"

Load More