हथेली में फिट होने वाला एआई रोबोट बना, कीमत ₹17,000

अमेरिकी स्टार्टअप ऐंकी ने हथेली में फिट होने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रोबोट 'वेक्टर' को डेवलप किया है। ₹17,000 की कीमत वाला वेक्टर सवालों के जवाब बोलकर देने, मौसम का हाल बताने, स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को कंट्रोल करने के साथ लोगों को पहचानने में भी सक्षम है। रोबोट में 120 डिग्री का हाई डेफिनेशन कैमरा और सेंसर्स भी लगे हैं।

Load More