हब्बल के बाद नासा का चंद्र एक्स-रे ऑब्ज़र्वेटरी भी सेफ मोड में पहुंचा
नासा ने बताया है कि हब्बल स्पेस टेलीस्कोप के बाद चंद्र एक्स-रे ऑब्ज़र्वेटरी भी सेफ मोड में चला गया है जिसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। दरअसल, सेफ मोड में किसी यान को सेफ कन्फिगरेशन में डालकर उसके संभावित खराब हार्डवेयर को बैकअप यूनिट से बदला जाता है। चंद्र ऑब्ज़र्वेटरी को 1999 में लॉन्च किया गया था।