'हम आपके हैं कौन' की रीमेक में आलिया-वरुण को देखना चाहूंगी: रेणुका

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा है कि वह फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की रीमेक में निशा के किरदार में आलिया भट्ट को और प्रेम के किरदार में वरुण धवन को देखना चाहेंगी। उन्होंने कहा, "अगर यह (फिल्म) युवा पीढ़ी के लिए दोबारा बनती है तो मुझे लगता है कि वे किरदारों को मॉडर्न अंदाज़ में देखना चाहेंगे।"

Load More