हम आलोचनाओं के लिए तैयार थे: 'एक दो तीन' गाने के रीमेक पर अहमद खान
फिल्म 'बागी 2' के निर्देशक अहमद खान ने कहा है कि फिल्म 'तेज़ाब' का गाना 'एक दो तीन' रीक्रिएट करने के फैसले के बाद से ही वह आलोचनाओं के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, "यह नहीं भूलना चाहिए कि यह (महज़) प्रयोग है...ऐसे काम को लेकर सारी प्रतिक्रियाएं सकारात्मक नहीं हो सकतीं...हम प्रशंसा और आलोचना दोनों के लिए तैयार हैं।"