हम लाख कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं गा पाते: ढिंचैक पूजा से सलमान

वाइल्डकार्ड से प्रवेश लेने वाली 'बिग बॉस 11' की पहली प्रतियोगी ढिंचैक पूजा से सलमान ने शो में पूछा, "कैसे गा लेती हैं.... लाख कोशिशों के बाद भी हम ऐसा नहीं गा पाते।" पूजा ने कहा, "सबका अपना स्टाइल होता है.. मेरा स्टाइल अलग है।" सलमान ने मज़ाक में कहा 'दिलों का शूटर' हिट नहीं बल्कि 'सुपरहिट' होना चाहिए था।

Load More