हम शिकायतकर्ता के शुक्रगुज़ार हैं: 'स्तनपान' वाली कवर फोटो पर मॉडल

मॉडल गीलू जोसफ ने मलयालम पत्रिका 'गृहलक्ष्मी' के कवर पर बच्चे को स्तनपान कराते हुए अपनी तस्वीर को लेकर केरल हाईकोर्ट के फैसले पर कहा है, "हम केस दायर करने वाले के शुक्रगुज़ार हैं।" उन्होंने कहा, "उसकी वजह से हाईकोर्ट को हमें सराहने का अवसर मिला।" दरअसल, हाईकोर्ट ने इसे अश्लीलता की श्रेणी में लाने से इनकार कर दिया था।

Load More