हम सभी जानते हैं कि रेप होने के बाद दर्द कहां होता है: कोर्ट में विंता की वकील

बतौर स्पॉटबॉय, प्रोड्यूसर विंता नंदा की वकील ध्रुति कपाड़िया ने अदालत में विंता का बचाव करते हुए कहा है, "जब किसी महिला का बलात्कार होता है, सभी जानते हैं कि दर्द कहां होता है।" दरअसल, विंता का रेप करने के आरोपी आलोक नाथ के वकील अशोक सरावगी ने कहा था, "...विंता ने यह नहीं बताया कि दर्द कहां हुआ था।"

Load More