हमउम्र कलाकारों से नहीं, वरुण धवन से है मेरा मुकाबला: अनुपम खेर
अपने करियर की 512वीं फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उनका मुकाबला अपनी उम्र के कलाकारों से नहीं बल्कि वरुण धवन और मनीष पॉल से है। उन्होंने कहा, "जब लोग आपको दिग्गज कहते हैं, तो यह आपके सामान बांधने का समय है। मुझे लगता है मेरे लिए यह महज़ शुरुआत है।"