हमारे बच्चे के लिए वह अपनी ज़िंदगी से लड़ी थीं: सेरेना से पति ओहानियन

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'रेडिट' के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन ने पत्नी और टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के लिए एक वीडियो शेयर कर लिखा है, "वह हमारे बच्चे के लिए, महिलाओं के अधिकारों, समान वेतन के लिए अपनी ज़िंदगी से लड़ी थीं।" उन्होंने लिखा, "मेरे जानने वालों में से वह कभी हार नहीं मानने वाली और बेहद उत्साही व प्रेरणादायक व्यक्ति हैं।"

Load More