हर साल 30 जनवरी, 11 बजे शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन
गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि देश की स्वतंत्रता के लिए जीवन बलिदान करने वालों की याद में हर साल 30 जनवरी (शहीद दिवस) के अवसर पर 11 बजे देशभर में 2 मिनट का मौन रखा जाए। मंत्रालय ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सुनिश्चित करें कि इसे गंभीरता और जनसहभागिता के साथ मनाया जाए।