हर साल यलो नदी में तीन महीने मछली पकड़ने पर बैन लगाएगा चीन: रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन हर साल देश की दूसरी सबसे बड़ी नदी 'यलो' (हाहाए) में तीन (अप्रैल-जून) महीनों के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाएगा। इस कदम का उद्देश्य नदी में जलीय जीवन की रक्षा करना है क्योंकि ज़्यादा मछली पकड़ने के कारण इसे खतरा हो सकता है। इससे पहले, चीन यांग्त्ज़ी नदी में भी ऐसा कदम उठा चुका है।

Load More