हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करेगा आईफोन 8: खबर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 8 अपने प्रतिद्वंद्वी एंड्रॉयड फोन की तरह हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करेगा। बतौर रिपोर्ट, आईफोन 8 में हाई-स्पीड इंटरनेट या गिगाबिट एलटीई कनेक्टिविटी मौजूद नहीं होगी। वहीं, कई अमेरिकी नेटवर्क कैरियर और स्मार्टफोन कंपनियों ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि उनके आगामी नेटवर्क और डिवाइस गिगाबिट एलटीई को सपोर्ट करेंगे।