हाथों में तिरंगा लिए फैन छूने लगा पैर, धोनी ने ध्वज को ज़मीन से छूने से बचाया
हैमिल्टन में रविवार को तीसरे टी-20 के दौरान न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान एक फैन हाथ में तिरंगा लेकर मैदान में घुस गया और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूने लगा। फैन द्वारा पैर छूते वक्त तिरंगा ज़मीन को छूने ही वाला था कि तभी धोनी ने फैन के हाथों से ध्वज लेकर अपने पास रख लिया।