हिंदू-मुस्लिम आबादी के तहत 1905 में अंग्रेज़ों ने किया था बंगाल विभाजन
16 अक्टूबर 1905 को भारत के वायसरॉय लॉर्ड कर्ज़न ने हिंदू-मुस्लिम आबादी के तहत 8 करोड़ की जनसंख्या वाले बंगाल प्रांत का विभाजन किया था। बंगाल के एक भाग में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा समेत कई इलाके थे जबकि पूर्वी बंगाल में असम और वर्तमान बांग्लादेश सहित कई क्षेत्र थे। हालांकि, 1911 में यह फैसला वापस ले लिया गया था।