हुआवेई पर लगा अपने टैबलेट ऐड में एक म्यूज़िक वीडियो की नकल का आरोप
न्यूज़ीलैंड के कंपोज़र नाइजल स्टैनफोर्ड का आरोप है कि चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवेई ने अपने टैबलेट 'MediaPad M3 Lite' के विज्ञापन में उनके म्यूज़िक वीडियो की नकल की है। बतौर स्टैनफोर्ड, हुआवेई का ऐड वीडियो 2014 में रिलीज़ हुए उनके वीडियो 'सिमैटिक्स: साइंस वर्सेज़ म्यूज़िक' से मिलता-जुलता है। गौरतलब है कि हुआवेई ने यह ऐड यूट्यूब से हटा लिया है।