'हेट स्टोरी 4' की रिलीज़ डेट टली, अब 9 मार्च को होगी रिलीज़
'हेट स्टोरी' सीरीज़ की चौथी फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की रिलीज़ डेट 2 मार्च से बदलकर 9 मार्च कर दी गई है। विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भठेना और इहाना ढिल्लों मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। गौरतलब है कि 2 मार्च को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज़ हो रही है।