हेडन ने 10 घंटे बल्लेबाज़ी कर बनाया था तब का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 10 घंटे और 22 मिनट बल्लेबाज़ी कर तब का सर्वाधिक व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर (380 रन) बनाया। साथ ही हेडन ने 10 अक्टूबर, 2003 को ब्रायन लारा का 9 साल पुराना सर्वाधिक 375 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, इसके बाद लारा ने 2004 में सर्वाधिक टेस्ट स्कोर (400* रन) बना दिया।