हैक हुई हिंदू महासभा की वेबसाइट, लगाई गई बीफ की फोटो
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की आधिकारिक वेबसाइट को कुछ देर के लिए हैक कर हैकर्स ने उस पर बीफ की फोटो लगा दी। कथित तौर पर 'टीम केरल साइबर वॉरियर्स' ने वेबसाइट पर 'मसालेदार बीफ करी' बनाने की रेसिपी भी पोस्ट की थी। 'टीम केरल साइबर वॉरियर्स' ने कथित तौर पर अप्रैल में बीजेपी जम्मू-कश्मीर की वेबसाइट हैक की थी।