हैकर्स ने कसीनो नेटवर्क के ऐक्सेस के लिए किया फिश टैंक का इस्तेमाल

एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक, हैकर्स स्मार्ट फिश टैंक के ज़रिए अमेरिका के एक कसीनो नेटवर्क का ऐक्सेस पाने में सफल रहे। दरअसल, मछलियों को ऑटोमेटिकली खाना खिलाने के लिए टैंक को इंटरनेट से जोड़ा गया था। हैकर्स इसके ज़रिए कसीनो नेटवर्क में प्रवेश कर उसका डेटा फिनलैंड भेजते थे। हालांकि, सिक्योरिटी कंपनी ने इसे बंद कर दिया है।

Load More