हॉकी: भारत ने जापान को हराकर जोहोर कप में लगाई जीत की हैट्रिक
कप्तान मंदीप मोर के एकमात्र गोल की बदौलत भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया में जारी 8वें सुल्तान जोहोर कप में मंगलवार को जापान को 1-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं जिसके बाद 42वें मिनट में मंदीप ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।