$1 मिलियन में दुनिया की सबसे महंगी जगहों में खरीदी जा सकती है कितनी प्रॉपर्टी?

'नाइट फ्रैंक' के मुताबिक, मोनाको दुनिया का सबसे महंगा रियल एस्टेट मार्केट है जहां $1 मिलियन में 172 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है। इस मामले में हॉन्ग-कॉन्ग दूसरे (237 वर्ग फीट), सिंगापुर तीसरे (344 वर्ग फीट) और लंदन चौथे (355 वर्ग फीट) स्थान पर है। मुंबई में $1 मिलियन में 1,109 वर्ग फीट प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

Load More