अमेरिका ने यूक्रेन को ₹22.79 अरब की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की
अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन की रक्षा क्षमता मज़बूत करने के लिए $30 करोड़ (₹22.79 अरब) की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा, जिसमें लेज़र-गाइडेड रॉकेट सिस्टम, सामरिक ड्रोन, नाइट विज़न गॉगल्स, मशीन गन और चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं। पेंटागन ने कहा, "अमेरिका ने...रूसी हमले के बाद यूक्रेन के लिए...सुरक्षा सहायता में $1.6 अरब+ (₹121.59 अरब+) की...प्रतिबद्धता जताई है।"